सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री श्री ए नारायण स्वामी ने आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को भारत सरकार के सहयोग से संचालित शिफा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र (IRCA) प्लाट न 0-94 रतन लाल नगर कानपुर नगर में दौरा किया गया!

संचालित केंद्र को मंत्री श्री ए. नारायण स्वामी जी ने केंद्र को और साही तरह से संचालित किया जाना चाहिए इसके लिए केंद्र संचालक को आपने सुझाव दिए.और भर्ती लाभार्थी व्यसनियों को नशा छोड़ कर नया जीवन शुरू करने को प्रेरित किया..

केंद्र को और अच्छे से जनसमान्य को यह सुभीधा मिलती रहे, इसके लिए उत्साहित किया!
